देवघर: अमित शाह के स्वागत के लिए साढ़े 4 लाख के फूलों से सज रहा बाबा मंदिर, भक्तों की नो एंट्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देवघर आ रहे हैं. इनके स्वागत के लिए बाबा मंदिर को साढ़े चार लाख रुपये के फूलों से सजाया जा रहा है. बाबा मंदिर में अमित शाह करीब 35 मिनट रुकेंगे. गृह मंत्री संताल परगना के गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा सीट के लिए विजय संकल्प महारैली में चुनावी बिगुल फूकेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2023 7:55 PM

Jharkhand News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संकल्प महारैली में शिरकत करने शनिवार (चार फरवरी, 2023) को देवघर आ रहे हैं. बाबानगरी आते ही सबसे पहले अमित शाह बाबा भोलेनाथ की शरण में आयेंगे. बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के बाद संकल्प महारैली और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत के लिए रवाना होंगे. गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत में बाबा सहित आसपास सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होगा. सुबह के आठ बजे से लेकर मंदिर से उनके लौटने तक आम भक्तों की एंट्री बंद रहेगी. मंदिर में 35 मिनट तक गृह मंत्री रहेंगे.

उनके स्वागत में सज रहा मंदिर

अमित शाह के देवघर आगमन पर मंदिर प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. उनके स्वागत में करीब 4.50 लाख रुपये खर्च कर गेंदा, बेली, रजनीगंधा, गुलाब समेत अन्य फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. सभी फूलों को कोलकाता से मंगाया गया है. वहीं, पूरे मंदिर परिसर में कारपेट, ट्रामा सेंटर सहित अन्य व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

मंदिर में 35 मिनट रुकेंगे गृह मंत्री, चिह्नित लोग ही रहेंगे साथ

बाबा मंदिर वीआईपी गेट पर पहुंचते ही सरकार की ओर से मंत्री बादल पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर एवं डीसी मंजूनाथ भजंत्री बुके देकर स्वागत करेंगे. उसके बाद प्रशासनिक भवन में 11 वैदिक पंडितों द्वारा शंखनाद कर उनका स्वागत किया जायेगा. उसके बाद सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. गर्भगृह में गृहमंत्री के साथ सांसद डॉ निशिकांत दुबे, मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा के अलावा उनका पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने एवं सांसद के पुश्तैनी पुरोहित प्रमाद श्रृंगारी मौजूद रहेंगे. वहीं, मंदिर की ओर से दान संग्रहकर्ता के तौर पर राजनारायण श्रृंगारी एवं एक पनभरा रहेंगे. बाकी प्रशासनिक अधिकारी मंझालार खंड में डीसी, एसपी एवं एसडीओ मौजूद होंगे. पूजा के बाद उनका काली एवं पार्वती मंदिर में भी पूजा करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, परिसर में मौजूद अन्य मंदिरों में बैठे पुरोहितों का मंदिर की परिक्रमा के दौरान अभिवादन स्वीकार करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: 4 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे देवघर, CRPF ने कार्यक्रम स्थल को कब्जे में लिया

मंदिर में दिया जायेगा स्मृति चिह्न

गृहमंत्री को स्मृति चिह्न प्रदान करने के लिए निकास द्वार के ठीक बगल में मंच बनाया गया है. इस मंच पर सरकार की ओर से मंत्री बादल पत्रलेख एवं मंदिर की ओर से डीसी मंजूनाथ भजंत्री तथा पुरोहित समाज की ओर से पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अधिकारी उनको स्मृति चिह्न प्रदान कर आशीर्वाद देंगे. इस तरह गृह मंत्री बाबा मंदिर में 35 मिनट तक रुकेंगे.

Next Article

Exit mobile version