Deoghar News : साल में एक बार जरूरी करायें आंखों की जांच : सीएस

26वें विश्व दृष्टि दिवस पर रविवार को पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को सीएस डाॅ युगल किशोर चौधरी व एसीएमओ डाॅ बच्चा प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By RAJIV RANJAN | October 12, 2025 7:36 PM

संवाददाता, देवघर : 26वें विश्व दृष्टि दिवस पर रविवार को पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को सीएस डाॅ युगल किशोर चौधरी व एसीएमओ डाॅ बच्चा प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पुराना सदर अस्पताल से निकलकर टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, स्टेशन रोड के रास्ते थाना मोड़ होते हुए वापस पुराना सदर अस्पताल परिसर पहुंची. इसमें शामिल प्रशिक्षु एएनएम ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को आंखों की देखभाल को लेकर जागरूक किया. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि आंखों की देखभाल जरूरी है, इसके लिए छह साल से बाद सभी को हर साल कम से कम एक बार आंख की जांच जरूर कराना चाहिए. मोतियाबिंद और शुगर के मरीज को समय-समय पर आंखों का इलाज कराना चाहिए. साथ ही कहा कि अंधेपन से बचने और दृष्टि नुकसान पर ध्यान देना था. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में नेत्र जांच की जाती है. सभी उम्र के लोगों को आंख की जांच करानी चाहिए. एसीएमओ ने कहा कि अंधापन से ग्रसित छोटे बच्चों का जांच व इलाज जरूर करायें. मौके पर डीपीएम नीरज भगत, दिव्या ज्योति, राजेश राय, शंकर दयाल समेत अन्य थे. हाइलाइट्स विश्व दृष्टि दिवस पर निकाली गयी जागरुकता रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है