Deoghar News : मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को आइएमए हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप निशित बारा तथा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने की.

By Sanjeev Mishra | October 10, 2025 7:05 PM

संवाददाता, देवघर : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को आइएमए हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप निशित बारा तथा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने की. इसमें विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना, स्क्रीनिंग, काउंसलिंग तथा हेल्पलाइन सुविधाओं के माध्यम से आम जनता तक मानसिक स्वास्थ्य सहायता पहुंचाना है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में व्यापक अभियान की शुरुआत की गयी, जिसका लक्ष्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाना, प्रारंभिक पहचान व उपचार को प्रोत्साहित करना तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ बनाना है. विशेष रूप से छात्रों, युवाओं, स्वास्थ्यकर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. जिलेभर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग होगी. काउंसलिंग शिविर व कार्यशाला में तनाव प्रबंधन, डिप्रेशन की पहचान, आत्महत्याजनक संकेतों की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य सहायता तकनीकों पर केंद्रित बातों के बारे में बताया जायेगा. विद्यालय व महाविद्यालय आधारित विशेष कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के लिए संवाद सत्र और संसाधन पैक वितरण का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा ऑनलाइन फोन हेल्पलाइन टेली-काउंसलिंग व आपातकालीन मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 जारी किया गया है. डॉ मनोज ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य. किसी भी चिंता, अकेलेपन या तनाव से जूझ रहे व्यक्ति को सहायता लेने में हिचकिचाना नहीं चाहिए. हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा. कार्यक्रम में सज्जन कुमार मिश्रा, डॉ अपर्णा रानी, अभिमन्यु कुमार दांगी, राजेश वर्मा, रवि चंद्र मुर्मू, अभिषेक कुमार, रीता कुमारी, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. हाइलाइट्स विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता अभियान की शुरुआत हेल्पलाइन 14416 से मिलेगी मानसिक स्वास्थ्य सहायता, 24 घंटे सक्रिय रहेगा नंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है