Deoghar news : बकरीद पर ईदगाहों व मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अता की नमाज

जसीडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By NISHIDH MALVIYA | June 7, 2025 7:09 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शनिवार को ईद-उल-अजहा(बकरीद)का पर्व परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान क्षेत्रों के ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अता करने के लिये मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ लगी रही. नमाज अता के बाद लोगो ने एक-दूसरे से गले लग कर त्योहार की बघाई दी. क्षेत्र के टाभाघाट, संथाली, रोहिणी, गणजोरा, खोरीपानन, गंगटी, घाघी सहित अन्य गांवों में लोगों ने नमाज अता की. इसके बाद घर आ कर बकरे की कुर्बानी दी. लोगों ने दुनिया में अमन और सलामती की दुआ मांगी. इस दौरान लोगों ने बताया की कुरान में लिखा है की हमने तुम्हें हौज-ए-क्रौसा दिया तो तुम अपने अल्लाह के लिए नमाज पढ़ो. यह पर्व हमे अपने नफरतों की कुर्बानी देने का पैगाम देता है. बुराई को कुर्बान कर अच्छाई के रास्ते पर चलने का पैगाम देता है. त्योहार के अवसर पर महिलाओं ने अपने घरों में अच्छे पकवान बनाये. लोगों ने दावत का खूब मजा लिया. इस दौरान त्योहार में शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी ईदगाहों व मस्जिदों में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है