शिविर में आये 132 आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

सोनारायठाढ़ी प्रखंड की जरका टू व महापुर पंचायत में आयोजन

By LAXMAN CHOUDHARY | November 24, 2025 8:16 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड की जरका टू व महापुर पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पेंशन योजना, आय व जन्म प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड समेत सभी विभाग का स्टॉल लगाया गया. कार्यक्रम में जरका टू पंचायत क्षेत्र से सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए कुल 415 आवेदन आया, जिसमें 137 योजनाओं का ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया. जबकि 278 आवेदन का प्रोसेस किया जा रहा है. उधर, महापुर पंचायत में पंचायत क्षेत्र से 340 लोगों ने सरकारी लाभ के लिए आवेदन दिया, जिसमें 132 लोगों के आवेदन का ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया, 208 आवेदन प्रोसेस पर है. वहीं, प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही कार्यक्रम से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. मौके पर महापुर की मुखिया बहामुनि मुर्मू, जरका टू की मुखिया प्रेमलता देवी, प्रखंड समन्वयक अभिषेक आनंद, एमओ सुशील कुमार झा, झामुमो नेता हाजी अख्तर हुसैन, 20 सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, आलम अंसारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है