शिविर में लाभार्थियों के बीच जॉब कार्ड हुआ वितरण
मगडीहा व खिजुरिया पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की मगडीहा व खिजुरिया पंचायत मुख्यालय में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन वरीय पदाधिकारी उप नगर आयुक्त सागरी बराल, बीडीओ नीलम कुमारी, मुखिया शंकर कुमार, रमझा बानु समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिविर में वृद्धा पेंशन, नया राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र समेत अन्य सरकारी योजना के लाभ के लिए मगडीहा पंचायत से 630 व खिजुरिया पंचायत से 543 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें मगडीहा में 600 व खिजुरिया में 528 आवेदन का ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया. साथ ही अन्य आवेदन पर जल्द ही सुनवाई करने की बात कही. वहीं, उप नगर आयुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजन किया गया है. वहीं, लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, धोती साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर को-ऑर्डिनेटर अभिषेक आनंद, प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय वर्मा, कृषक मित्र नंदकिशोर यादव व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
