एसएचजी से महिलाएं हो रहीं सशक्त व आत्मनिर्भर : पीआरपी

वार्षिक आम सभा का कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | August 29, 2025 8:56 PM

मधुपुर. प्रखंड के गोविन्दपुर सीएलएफ की वार्षिक आमसभा का जमनी पंचायत के गजंडा विवाह भवन में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य राजेंद्र दास, राष्ट्रीय मानवाधिकार भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश सचिव राजेश कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार व पीआरपी चिमन कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. बताया कि प्रत्येक वर्ष वार्षिक आम सभा कर नयी कमिटी का गठन किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के गठन से महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर हो रही हैं. मौके पर सीएलएफ के पदाधिकारी व समूह की दीदियां मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है