सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : अध्यक्ष
सोनारायठाढ़ी प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधान संघ की हुई मासिक बैठक
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान संघ की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार गुप्ता ने की. इस दौरान गुप्ता ने कहा कि अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन जैसे गोचर, नाला, तालाब, पहाड़ समेत अन्य जमीन पर अवैध तरीके से किसी के द्वारा कब्जा किया गया है, तो उसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय को दें, जिससे उनके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जा सके. साथ ही प्रधानी मौजा में सरकारी जमीन पर किसी तरह की सरकारी कार्य किया जाये तो उसकी अनुमति ग्राम प्रधान से भी ली जाये, जिससे ग्राम प्रधान के पास उक्त जमीन की रिपोर्ट मौजूद रह सकें. मौके पर ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, देवनंदन भोक्ता, दिलदार हुसैन, मृत्युंजय कुमार यादव, कियामुद्दीन अंसारी, तुलसी मंडल, भू-राजस्व कर्मचारी मोहम्मद आशिन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
