तेज रफ्तार कार के धक्के से वृद्ध गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी
मधुपुर. गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर भिरखीबाद मोड़ स्थित ईदगाह के निकट रविवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चपेट में आकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल वृद्ध मुस्लिम शेख बुढ़ैई थाना क्षेत्र के पत्थलजोर गांव के रहने वाले है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह की तरफ से जेएच 11 एक्स / 6092 नंबर की एक कार मधुपुर की तरफ आ रही थी. इसी क्रम में कार अचानक अनियंत्रित हो गयी. सड़क के किनारे पैदल चल रहे वृद्ध मुस्लिम शेख को पीछे से कार ने धक्का मार दिया. दुर्घटना में मुस्लिम शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने एक निजी वाहन से घायल व्यक्ति को इलाज के देवघर सदर अस्पताल भेजा. इसकी सूचना बुढ़ैई थाना की पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. उन्होंने कार में सवार लोगों को पूछताछ किया. इसके बाद क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर भिरखीबाद मोड़ स्थित ईदगाह के निकट की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
