Deoghar news : महाशिवरात्रि में शिवभक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, निगम की सभी टीमें है तैयार : रोहित सिन्हा
नगर आयुक्त ने महाशिवरात्रि को लेकर बारात रूट लाइन और मेला वाले इलाके का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सफाई में लगी टीम को विशेष निर्देश दिये., साथ ही चलंत शौचालय व अन्य सुविधाओं की रिपोर्ट ली.
संवाददाता, देवघर . नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने निगम टीम के साथ बारात रूट व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान हदहदिया पुल, विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज परिसर, तिवारी चौक, पं शिवराम झा चौक, मानसरोवर क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवगंगा, केकेएन स्टेडियम, बाजला चौक, कुंडा हवाई अड्डा आदि जगहों का भ्रमण किया. उन्होंने मेला रूट और बारात रूट दोनों जगहों में सफाई, रोशनी, पानी, चलंत शौचालय आदि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान शिवगंगा, मानसरोवर, बाजला चौक आदि कुछ जगहों में कचरा देखा. उन्होंने हर हालत में एक घंटे के अंदर कचरा हटाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि में शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी. निगम की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी है. विद्युत शाखा की टीमें तैयार हैं. मेला रूट और शिव बारात रूट मिला कर 11 जगहों पर टैंकर में पानी की व्यवस्था है. सड़क किनारे सभी प्याऊ में पानी भरवाये गये है. चलंत शौचालय की विशेष सफाई कर छह प्रमुख जगहों पर लगवायी गयी है. निगम की सफाई शाखा और एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम को तालमेल कर सफाई करने का निर्देश दिया है. निगम की सफाई टीम को महाशिवरात्रि में विशेष एक्टिव रहने को कहा. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार दास, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, सहायक विद्युत अभियंता पारस कुमार, सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
