Deoghar News : चर्म, नेत्र, दंत और इएनटी विभाग के ओपीडी भी नये सदर अस्पताल में शिफ्ट

पुराने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी को सोमवार को नये सदर अस्पताल में शिफ्ट कर चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही मरीजों को नये सदर अस्पताल में ही सभी ओपीडी की सुविधा मिलने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:23 PM

संवाददाता, देवघर : पुराने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी को सोमवार को नये सदर अस्पताल में शिफ्ट कर चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही मरीजों को नये सदर अस्पताल में ही सभी ओपीडी की सुविधा मिलने लगी है. सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रभात रंजन को निर्देश दिया गया था कि पुराना सदर अस्पताल में संचालित चर्म रोग, नेत्र जांच, दंत और इएनटी विभाग के सभी ओपीडी को नये सदर अस्पताल में संचालित करें. इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने सभी ओपीडी को नये सदर अस्पताल में शिफ्ट कर सोमवार को चालू करा दिया है. उन्होंने बताया कि ओपीडी की सेवा मरीजों को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और शाम चार बजे से छह बजे तक दी जायेगी. पुराना सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी में मरीजों का इलाज तो हो रहा था, लेकिन वहां मरीजों को जांच और दवा उपलब्ध नहीं हो पाती थी. इसके लिए मरीजों को पुराना सदर अस्पताल से वापस नया सदर अस्पताल आना पड़ता था. इससे देखते हुए नया सदर अस्पताल में सभी ओपीडी को शिफ्ट किया गया है, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. हाइलाइट्स पहले पुराना सदर अस्पताल में चल रहे थे ये ओपीडी सोमवार से मरीजों को मिलने लगी सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है