पालोजोरी : दिसंबर में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों ने पालोजोरी में बैठक कर लिया निर्णय

By UDAY KANT SINGH | August 18, 2025 8:45 PM

पालोजोरी. प्रखंड मैदान में दिसंबर माह में 4 दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. सोमवार को आयोजित में बैठक कर गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों ने यह निर्णय लिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में इस महायज्ञ का आयोजन होगा. हालांकि बैठक में तिथी की घोषणा नहीं की गयी है. तिथि की घोषणा आगे की बैठक में तय की जायेगी. इस संबंध में जिला समन्वयक वरुण कुमार व उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि दिसंबर में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रखंड मैदान में आयोजित होगा. इसकी स्वीकृति के लिए आवश्यक प्रपत्र तैयार कर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी. वहीं, जिला उपसमन्वयक राय ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य गायत्री महायज्ञ, साधना, देवस्थापना, दीपयज्ञ, पौधरोपण, नशामुक्ति अभियान, विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के नवयुग निर्माण विचार क्रांति अभियान को जन-जन, घर-घर तक पहुंचाना है, जिससे सतयुगी वातावरण तैयार कर भारतीय संस्कृति व परंपरा को बचाया जा सके. अगली बैठक में पालोजोरी प्रखंड समन्वय स्थापित का पुनर्गठन किया जायेगा. इस यज्ञीय आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने में देवघर गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक जीतेंद्र प्रताप, मधुपुर मुख्य ट्रस्टी अजीत प्रसाद राय, यज्ञ आयोजक शंभू अग्रवाल, रामानुज कुमार, ब्रह्मचारी ज्ञानप्रकाश, केदारनाथ शास्त्री, युगल किशोर राय, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है