Deoghar news : चोरी के मोबाइल के साथ आरपीएफ ने युवक को किया गिरफ्तार
आरपीएफ के अधिकारियों ने चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ एक आरोपी को पकड़कर मधुपुर जीआरपी को सौंप दिया है. आरोपी ने दुमका- रांची एक्सप्रेस में सवार महिला का मोबाइल चुराया था.
मधुपुर . रेलवे सुरक्षा बल जामताड़ा पोस्ट के अधिकारियों ने चोरी के मोबाइल के साथ रंगेहाथ एक आरोपी को पकड़कर मधुपुर जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ के जवान विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत ड्यूटी कर रहे थे. इसी क्रम में मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. इसी क्रम में ट्रेन के पीछे जनरल कोच में यात्रियों ने चोर-चोर चिल्लाकर शोर मचाया. आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक के किनारे भागते हुए देखा और उसे पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद हिरासत में लिए गये युवक की तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में मोबाइल चोरी की बात स्वीकार उसने स्वीकार कर ली. इस मामले में जामताड़ा के आरपीएफ अधिकारी ने जांच की. जांच में पता चला कि दुमका- रांची एक्सप्रेस में एक महिला यात्री सफर कर रही थी. महिला यात्री का मोबाइल चोरी हुआ. घटना के बाद महिला ने मोबाइल को ढूंढने की कोशिश की. जब वह नाकाम रहीं तो शोर मचाया. जांच में मिला कि मोबाइल उसी महिला का है, जिसने शोर मचाया था. आरपीएफ ने महिला यात्री की मौजूदगी में पकड़े गये आरोपित युवक को जीआरपी मधुपुर को आगे की कार्रवाई के लिए सौप दिया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
