अभाविप ने परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग

अभाविप ने प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

By BALRAM | January 6, 2026 8:09 PM

मधुपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यूजी सेमस्टर वन सत्र 2025 – 29 के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने व वेबसाइट में सुधार करने को लेकर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की जो तिथि निर्धारित की गयी थी उसके वेबसाइट सही से काम नहीं करने के कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण बहुत से विद्यार्थी अभी भी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं. अगर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने व वेबसाइट को जल्द से जल्द सुधार नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुदामा यादव, नगर मंत्री सूरज कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, सौरव यादव, सचिन कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अजीत कुमार, कार्तिक कुमार, अमित सिंह, सौरव दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : अभाविप ने प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है