Deoghar News : ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने देवघर आये युवक को झांसा देकर लैपटॉप की ठगी

बोकारो निवासी एक युवक ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देख कर देवघर में मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचा, लेकिन यहां वह ठगी का शिकार हो गया.

By ASHISH KUNDAN | March 17, 2025 7:24 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बोकारो निवासी एक युवक ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देख कर देवघर में मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचा, लेकिन यहां वह ठगी का शिकार हो गया. युवक ने एक लैपटॉप बेचने के लिए विज्ञापन दिया था, जिसे खरीदने की बात पर तीन युवक उसका लैपटॉप ले भागे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपित फरार हैं. जानकारी के मुताबिक, बोकारो निवासी युवक प्रदुम्न कुमार रांची के मारवाड़ी काॅलेज में एमएससी की पढ़ाई करता है. उसने ओएलएक्स पर एक मोबाइल बिक्री का विज्ञापन देखकर उसमें दिये गये नंबर पर संपर्क किया. विज्ञापन देने वाला युवक देवघर का था. बातचीत के क्रम में प्रदुम्न ने उस युवक को बताया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता है. उसने यह भी कहा कि उसके पास एक लाख का एक लैपटाॅप है, जो वह बेचना चाहता है. उसने लैपटाॅप की कीमत 50 हजार बताया. युवक ने फोन पर सौदा तय कर लिया. उसके बाद प्रदुम्न देवघर आ गया. जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह सत्संग चौक के पास आया. वहां दो युवकों की उससे मुलाकात हुई. उनलोगों ने एक होटल में उसे खाना खिलाया. इसके बाद वहां प्रदुम्न ने ऑनलाइन पैसा देकर मोबाइल खरीद लिया. लैपटाॅप खरीदने की बात पर वे दोनों युवक प्रदुम्न को स्मार्ट बाजार के आगे एक गली के पास ले गये, जहां उनलोगों का एक अन्य साथी बाइक से आया. उनलोगों ने प्रदुम्न से लैपटाॅप चेक कराने का झांसा देकर ले लिया और फरार हो गया. काफी देर तक प्रदुम्न ने उनलोगों का वहां इंतजार किया. काफी देर तक वे लोग नहीं आये तो उसे समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने मामले की शिकायत नगर थाने में दी. नगर थाने की पुलिस लैपटाॅप लेकर भागने वाले युवकों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है