Deoghar news : आर्मी के सेवानिवृत्त कैप्टन की पत्नी का पर्स चोरी, प्राथमिकी दर्ज
मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन ए-2 बोगी में सफर कर रही महिला का पर्स चोरों ने चोरी कर ली. महिला आर्मी के सेवानिवृत्त कैप्टन की पत्नी है. महिला के पति ने जसीडीह जीआरपी में शिकायत दी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान चोरों ने एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी कर लिया. पर्स में सोने व चांदी के जेवरात, नकदी रुपये सहित अन्य सामान थे. घटना के संबंध में पीड़ित महिला के पति आर्मी के सेवानिवृत्त कैप्टन महाराष्ट्र के नाशिक देवलाली निवासी अजय पाल सिंह भदौरिया ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है, जिसे जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने जिक्र किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ मनमाड स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के ए-2 बोगी के सीट नंबर 19 व 21 पर अपनी पत्नी के साथ सवार होकर जसीडीह स्टेशन के लिए यात्रा कर रहा था. यात्रा के दौरान गुरुवार की रात को बक्सर स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन में उसकी पत्नी का लेडिज पर्स चोरी कर लिया और ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. पर्स में 40,000 रुपये, हार, तीन सोने के मंगलसूत्र, आठ चूड़ी, 10 पीस अंगूठी, 11 जोड़ी कानवाली, चांदी की जेवरात, मोबाइल आदि सामान थे, जिसे चोरो ने चोरी कर फरार हो गया. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को बक्सर स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
