Deoghar News : बाबा मंदिर के निकास द्वार पर महिला पुलिसकर्मी ने श्रद्धालु से की मारपीट, वीडियो वायरल

बाबा मंदिर के निकास द्वार पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु के साथ गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार करती हुई नजर आ रही है.

By Sanjeev Mishra | October 28, 2025 7:26 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर के निकास द्वार पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु के साथ गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार करती हुई नजर आ रही है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. दरअसल, मान्यता के अनुसार छठ पूजा के बाद व्रती बाबा मंदिर में पूजा करने पहुंचती हैं, जिसके बाद ही वे अन्न-जल ग्रहण करती हैं. इसी क्रम में मंदिर पहुंची एक महिला व्रती से निकास द्वार पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार व मारपीट की गयी. इस दौरान पुरोहितों ने बीचबचाव किया. इस संबंध में मंदिर के पुरोहितों का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी कई वर्षों से यहां ड्यूटी पर हैं और इस तरह की घटनाएं बाबा मंदिर, पुरोहित समाज और देवघर पुलिस की छवि को धूमिल कर रही हैं. वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को बदला जाना चाहिए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर में तैनात महिला होमगार्ड कोई कार्य नहीं करतीं हैं और दिनभर प्रशासनिक भवन में बैठकर वेतन ले रही हैं. इन्हें मंदिर के निकास द्वार और मंझला खंड में तैनात किया जाना चाहिए, जहां उनकी आवश्यकता है. क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. पूरे मामले का सीसीटीवी फूटेज मंगाया गया है. इसकी जांच भी करायी जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई भी होगी. रवि कुमार, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम हाइलाइट्स वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है