Deoghar news : चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल
मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फपुर जा रही एक महिला ने बोगी में ही बच्चे को जन्म दिया. सूचना पर आरपीएफ कर्मियों ने जसीडीह स्टेशन पर उतारकर अस्पताल भेजा, जहां दोनों स्वस्थ हैं.
प्रतिनिधि, जसीडीह. मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद आरपीएफ ने महिला व नवजात को जसीडीह स्टेशन पर उतारा. इसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों को भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी काजल कुमारी ससुराल से अपने भाई कृष्ण कुमार के साथ ट्रेन नंबर 15027 मौर्य एक्सप्रेस में सवार होकर बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित अपने मायके जा रही थी. इस दौरान जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन पहुंची तो महिला को लेबर पेन हो गया ओर वहीं बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद किसी यात्री ने इसकी सूचना प्लेटफार्म पर गश्ती कर रहे आरपीएफ के एएसआइ सुनील कुमार पाठक, कर्मी सुनील कुमार को दी कि एक महिला यात्री ने ट्रेन के अंदर एक बच्चे को जन्म दिया है. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने उक्त महिला को महिला पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. आरपीएफ ने बताया कि महिला के साथ उनका भाई भी है. फिलहाल जच्चा ओर बच्चा सदर अस्पताल में स्वस्थ है, परिजनों को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
