Deoghar News : आज सात घंटे तक रहेगा ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा जमालपुर–किऊल रेलखंड पर फाटक संख्या 23 पर अब सब-वे का निर्माण किया जायेगा.

By Sanjeev Mishra | May 9, 2025 7:01 PM

संवाददाता, देवघर : यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा जमालपुर–किऊल रेलखंड पर फाटक संख्या 23 पर अब सब-वे का निर्माण किया जायेगा. इससे लेवल क्रॉसिंग से होने वाले जोखिमों में भारी कमी आयेगी. उक्त बातें आसनसोल मंडल की ओर से दी गई है. बताया गया है कि रेल प्रशासन ने इस कार्य के लिए शनिवार को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच सुबह 07:15 बजे से दोपहर 14:15 बजे तक कुल सात घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक निर्धारित किया है. इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनों को देरी से चलाने का निर्णय

13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 06:40 बजे के स्थान पर अब 11:40 बजे पटना से प्रस्थान करेगी. वहीं 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस का प्रस्थान समय 14:10 बजे से बढ़ाकर 19:10 बजे कर दिया गया है.

संक्षिप्त समापन/प्रारंभ वाली ट्रेनें

13230 राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस (नौ मई को चलने वाली) तथा 13229 गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (10 मई को चलने वाली) की यात्रा किऊल स्टेशन पर ही समाप्त होगी तथा यहीं से प्रारंभ की जायेगी.

16 मई तक देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल तथा भागलपुर-देवघर-भागलपुर मेमू को दिया गया विस्तार

देवघर.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल और 03148/03147 भागलपुर-देवघर-भागलपुर मेमू स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है. अब ये दोनों ट्रेनें 16 मई तक पूर्व निर्धारित समय और सभी मौजूदा स्टेशनों पर ठहराव के अनुसार चलती रहेंगी. रेलवे के इस निर्णय से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. मालूम हो कि इन ट्रेनों का परिचालन पहले सीमित अवधि के लिए किया जा रहा था, लेकिन यात्रियों की मांग और भीड़ को देखते हुए इसे विस्तार दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इन ट्रेनों के समय-सारणी और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्रियों से समय का पालन करते हुए निर्धारित स्टेशन पर मौजूद रहने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है