विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने पेश किये मॉडल

विद्यालय में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | December 16, 2025 8:13 PM

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भूगोल विषय के विभिन्न आकाशीय पिंडों जैसे ग्रह, उपग्रह, उनके परिक्रमा, परिभ्रमण, गतिपथ व ज्वालामुखी का निर्माण, कार्यशैली, भूकंप, वायु का परिचालन, भू-तापीय ऊर्जा, भारतीय संविधान, भारतीय न्यायिक प्रणाली, लोकसभा की गतिविधियां, वायु की गति आदि से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया. इस परियोजना मूलक प्रदर्शनी में अंतरिक्ष के रहस्यों को वास्तविक रूप देकर छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. हमारी मातृभूमि भारत माता का मानचित्र में अलग-अलग राज्यों की स्थिति, अक्षांश व देशांतर को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया. सबसे आकर्षक रहा 11वीं कक्षा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत भारतीय न्यायिक प्रणाली का मॉडल. सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राएं अपने विषयों पर आधारित मॉडल, चार्ट और प्रेजेंटेशन तैयार करते है. अपने प्रोजेक्ट्स को सरल शब्दों में समझाते है, अपना परिचय देते है और विषय के बारे में बताते है. बच्चे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज के लिए उपयोगी विचार और समाधान प्रस्तुत करते हैं. मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है