विश्व उर्दू दिवस पर हुई गोष्ठी में रखे विचार

मधुपुर के पटवाबाद में गोष्ठी का किया गया आयोजन

By BALRAM | November 15, 2025 8:38 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पटवाबाद स्थित एक निजी आवास परिसर में शनिवार को उर्दू विकास संघ के तत्वावधान में विश्व उर्दू दिवस पर एक विचार गोष्ठी व काव्य संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधुपुर के कवियों व शायरों ने भाग लिया. कार्यक्रम के पहले सत्र में अल्लामा इकबाल की शायरी पर चर्चा की गयी. इसपर लुकमान अंसारी, उस्ताद अब्दुल जब्बार, मौलाना असलम, डॉ. अंजार हुसैन अंजार, अरुण कुमार निर्झर, धनंजय प्रसाद, रजा मधुपुरी व डॉ अजमल गुलजार तैमी ने अपने विचार रखे. दूसरे सत्र में कवियों व शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया. उनकी कविताओं की खूब सराहना हुई और लोगों ने बड़े चाव से उनकी कविताओं को सुना. मौके पर सैफुल्लाह सैफ, अजीम मधुपुरी, अजीम शादाब, ताहिर फतेहपुरी, मो परवेज़, फैयाज, हाजी अलाउद्दीन अंसारी, मौलाना अनवर शमून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है