क्विज में बच्चों के बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

विद्यालय में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजित

By BALRAM | September 9, 2025 8:58 PM

करौं. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जरलाही में मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था द्वारा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम चलाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दांत मंजन ग्लूकोज, डाबर जैस्मिन तेल, पानी का बोतल, विद्यालय में सफाई करने के लिए चार किलो सर्फ, टूथपेस्ट आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले सभी बच्चों को जूस पिलाया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक साजिद अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है