पालोजोरी: 102 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच

गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड के लिए एक निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक से हुआ एमओयू

By UDAY KANT SINGH | August 11, 2025 10:29 PM

पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है. विधायक ने 11 दिन पूर्व 30 जुलाई को सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की था. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह को व्यवस्था में सुधार सहित कई आवश्यक निर्देश दिए थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए तत्काल ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए कर्मियों को कड़ी हिदायत दी थी. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्रों को नियमित रूप से खोलने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाते, नियमित टीकाकरण का आदेश दिया है. गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए निजी क्लिनिक से हुआ एमओयू-प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान पीएमएसएमए के तहत अल्ट्रा साउंड जांच कराया जा रहा है. इसके लिए सीएचसी प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने पालोजोरी के एक निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक से एमओयू किया है. गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रा साउंड जांच शुरू होने से सीएचसी में महिलाओं की भीड़ जुट रही है. सोमवार को सीएचसी के आउटडोर में कुल 141 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया. इसमें 102 महिलाओं का एएनसी जांच हुई, जिसमें से 85 महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच कराया गया. अल्ट्रासाउंड जांच से गर्भवती महिलाएं खुश दिखी. जल्द शुरू होगा सीबीसी एनालाईजर मशीन से ब्लड जांच-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सीएचसी में सीबीसी एनालाईजर मशीन से ब्लड जांच होने लगेगा. सीएचसी में सीबीसी मशीन इंस्टॉल हो गया है. वहीं सीएचसी में एक्स रे भी कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जल्द ही मरीजों को एक्स रे का फायदा भी यहां से मिलेगा. वहीं सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में ब्लड सुगर जांच, ब्लड प्रेसर जांच, हाईट, वेट आदि की जांच के लिए मशीन उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल ब्लड सुगर व बीपी की जांच सीएचओ द्वारा किया जा रहा है. साथ ही सभी तरह की दवा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में उपलब्ध करा दी गई है. मरीजों को टेली मेडिसीन के माध्यम से इलाज भी किया जा रहा है. सभी कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, डॉ नित्यानंद चौघरी, आयुष चिकित्सक डॉ सबिता कृष्ण साहा, सीएचओ अर्पणा कुजूर, सुमित्रा हांसदा, सुजंती कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति पुनम, एलिना हॉस्दाक, प्रेम नयन, मनीष, अमजद अंसारी के अलावा लिपिक हर्ष कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड के लिए एक निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक से हुआ एमओयू विधायक के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में दिखने लगा सुधार 85 महिलाओं का हुआ अल्ट्रा साउंड जांच जल्द ही सीएचसी में सीबीसी एनालाइजर मशीन से ब्लड जांच होगा शुरू-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है