Deoghar news : वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत

देवघर के जसीडीह क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी. वह मवेशी चराने खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान दुर्घटना हुई.

By NISHIDH MALVIYA | July 22, 2025 7:04 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में मंगलवार की दोपहर को वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. शव की पहचान गांव के बासुदेव भोक्ता की पत्नी सावित्री देवी (45 वर्ष ) के रूप में हुई है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी मंगलवार को अपने मवेशी को चराने खेत की ओर गयी थी. इस बीच बारिश शुरू हो गयी, जिसके बाद महिला अपने घर की ओर जाने लगी. इस दौरान वज्रपात होने पर वह चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जोरदार आवाज से खेत में चर रहे मवेशियों को भागते देख कर ग्रामीण भी खेत की ओर पहुंचे और देखा कि महिला गिरी हुई है. इसके बाद इसकी जानकारी महिला के परिजन को दी, जहां परिवार के सदस्यों पहुंच कर देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई है. घटना की जानकारी मुखिया को दी गयी, जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव घटनास्थल पर पहुंचे घटना की सूचना थाना व प्रखंड कार्यालय को दी. इसके बाद परिवार के सदस्य शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल देवघर ले गये. मृत महिला के पांच बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्र व चार पुत्री है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसके साथ ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी ने सदर अस्पताल पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है