मधुपुर में मिलादुन्नबी पर निकलेगा जुलूस
ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर मदरसा सिराजुल इस्लाम में हुई बैठक
मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित मदरसा सिराजुल इस्लाम परिसर में मंगलवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना हाजी यासीन फैजी ने की. बैठक में जुलूस-ए-मोहम्मदी के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मोहल्ले के सभी समिति अपने इलाकों से जुलूस निकालेंगे. जुलूस डाक बंगला मैदान में एकत्रित होगा. बताया कि जुलूस को उलेमा-ए-किराम नबी-ए-पाक की तकरीर करेंगे. मौके पर मौलाना हाजी यासीन फैजी ने जुलूस में सभी लोग शामिल होंगे. कहा कि जुलूस अनुशासन व भाईचारे के साथ शहर में भ्रमण किया जायेगा. नारेबाजी में किसी तरह की ऐसी बात न कही जाए जिससे किसी को ठेस पहुंचे. शहर के विभिन्न मोहल्लों, गलियों और मस्जिदों को सजाया जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, मौलाना हाजी फारूक अहमद, मौलाना अजमल नूरी, मौलाना मुफ्ती परवेज आलम मिस्बाही, मुस्लिम अख्तर शिवानी, मौलाना यूजैर अहमद अशरफी, मौलाना हाजी खुर्शीद आलम मिस्बाही, मौलाना मो. सद्दाम हुसैन, मदरसा के सचिव सरफराज अहमद अशरफी, मुफ्ती अतिकुर रहमान, मौलाना जमील अख्तर, हाफिज जमीरुद्दीन, एनुल हुदा, इमरान अशरफी, मुफ्ती इरफान आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर मदरसा सिराजुल इस्लाम में हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
