लालगढ़ दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक, कमेटी गठित

लालगढ़ दुर्गा पूजा कमिटी की एक बैठक

By BALRAM | August 25, 2025 9:45 PM

मधुपुर. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर लालगढ़ दुर्गा पूजा कमिटी की एक बैठक रविवार शाम को आहूत की गयी. बैठक में पूजा को संचालित करने के लिए नयी कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से शंकर साव को कमिटी का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष चंडावत, प्रकाश रवानी व बिनोद मंडल को चुना गया है. श्याम कुमार रजवार को कोषाध्यक्ष व अजय कुमार साह को सह कोषाध्यक्ष चुना गया है. लाइसेंसधारी सदस्य रवि रवानी, सचिव मोती रवानी व सह सचिव प्रेम साह व राज कुमार साह, मीडिया प्रभारी सागर कुमार साह को बनाया गया है. साथ ही सलाहकार समिति में अरेन बंगाल, प्रेम कलबलिया, बाबूलाल रवानी, झूलन रवानी, बच्चू सिंह, सुरेन केशरी व जानकी रजक रखा गया है. मौके पर अध्यक्ष शंकर साव ने कहा कि नयी कमिटी पूरे उत्साह के साथ पूजा का आयोजन करेंगी. पूजा को पूरे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. वहीं, रवि रवानी ने कहा कि बैठक में नयी कमिटी के चयन के साथ पूजा से संबंधित सभी बातों पर चर्चा की गयी है. कार्यों को लेकर अलग अलग जिम्मेवारी सम्मानित सदस्यों को दी जायेगी. बाकि बातों की चर्चा अगली बैठक में की जाने की बात उन्होंने कही. कमिटी में दर्जनों सदस्यों को सदस्य के रूप में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है