पुरानी धर्मशाला दुर्गा समिति के अध्यक्ष बने अनूप गुटगुटिया

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पुरानी धर्मशाला दुर्गा समिति की बैठक आयोजित

By BALRAM | September 7, 2025 8:17 PM

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को गांधी चौक पुरानी धर्मशाला दुर्गा समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अनूप गुटगुटिया, सचिव शेखर लच्छीरामका, कोषाध्यक्ष पवन सिंघानिया को बनाया गया है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश बाथवाल व दिलीप जायसवाल सह सचिव अमित मोदी और अंकित कलबलिया को बनाया गया है. अन्य सदस्यों में पुरुषोत्तम अग्रवाल, लोकनाथ खंडेलवाल, रंजीत डालमिया, रोहित लच्छीरामका, अमरनाथ डालमिया, कन्हैयालाल कन्नू, संजय गुटगुटिया, रंजीत डालमिया, मोहन अग्रवाल, अभिषेक जालन, विवेक कलबलिया, तुषार डालमिया, रवि अग्रवाल, बिट्टू बथवाल जयप्रकाश थर्ड सहित अन्य सदस्यों को पूजा व्यवस्था के लिए चुना गया है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कि पूजा भव्य व आकर्षक होगा. चूंकि यहां की पूजा सबसे पुरानी है और यहां पर प्रतिमा का विसर्जन कंधे पर किया जाता है. इसीलिए यह आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. पूरे गांधी चौक को दूधिया रोशनी से जगमगाया जायेगा. श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, कमेटी इस ओर विशेष ध्यान रखेंगी. यहां की प्रतिमा के विसर्जन के बाद ही सभी मंडपो की प्रतिमा का विसर्जन होता है. मौके पर विनोद लच्छीरामका, रहीश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : गांधी चौक पर जोर-शोर से चल रही है दुर्गा पूजा की तैयारियां, भव्य व आकर्षक होगा पूजा पंडाल

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पुरानी धर्मशाला दुर्गा समिति की बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है