फार्मनावाडीह डिग्री कॉलेज कैंपस के सड़क किनारे से जर्जर पेड़ों को हटाने का काम शुरू

एक पखवाड़ा पूर्व बाइक चालक पर गिर गया था पेड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:45 PM

पालोजोरी. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सोमवार से फार्मनावाडीह मॉडल डिग्री कॉलेज परिसर स्थित सड़क किनारे के जर्जर पेड़ों को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की. सोमवार को मॉडल डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की देखरेख में जर्जर पेड़ों को हटवाना शुरू किया गया. जानकारी हो कि पालोजोरी के मॉडल डिग्री कॉलेज परिसर में सड़क किनारे सैकड़ों जर्जर पेड़ आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही थी. लगभग 15 दिनों पूर्व इस जगह पर एक बड़ी सी जर्जर सीसम का पेड़ सड़क से गुजर रही बाइक चालक पर गिर गया. इसके कारण बाइक चालक व सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद सड़क किनारे के पेड़ों को हटवाने की मुहिम को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया था. वन विभाग के आदेश के बाद मॉडल डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा पेड़ों को कटवाना शुरू किया. वहीं जर्जर पेड़ों की हटवाने की प्रक्रिया शुरू होने से आम लोगाें ने राहत की सांस ली है. ————— फार्मनावाडीह डिग्री कॉलेज कैंपस के सड़क किनारे से जर्जर पेड़ों को हटाने का काम शुरू वन विभाग के आदेश के बाद कॉलेज प्रशासन पेड़ों को कटवाना शुरू किया सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा पेड़ों की हुई कटाई जर्जर पेड़ आम लोगों के लिए हो गया था जानलेवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है