नन्हें बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन

मदर इंटरनेशनल एकेडमी में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | December 17, 2025 8:59 PM

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित मदर इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में बुधवार को नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से तीन तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने एक बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने विभिन्न गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की प्रस्तुति को अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा. इस पर विद्यालय के निदेशक मनोज कलबलिया ने कहा कि तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही उनकी छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. उनमें रचनात्मकता व उत्साह का विकास होता है. विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है