Deoghar News : 23 जनवरी से दो फरवरी तक बीएड कॉलेज मैदान में सजेगा 23वां देवघर पुस्तक मेला
देवघर में साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा. 23 जनवरी से दो फरवरी तक बीएड कॉलेज मैदान में 23वां देवघर पुस्तक मेले का आयोजन किया जायेगा.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर में साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा. 23 जनवरी से दो फरवरी तक बीएड कॉलेज मैदान में 23वां देवघर पुस्तक मेले का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को मैत्रेय स्कूल के सभागार में समिति की बैठक हुई और कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रो रामनंदन सिंह ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का पुस्तक मेला महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चटर्जी की अमर रचना वंदे मातरम् और वंदे भारत की भावना को समर्पित रहेगा. आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न उप-समितियों का अंतिम गठन कर उनके दायित्व तय कर दिये गये हैं. समिति के संयोजक सदस्यों को तत्काल कार्य योजना तैयार कर जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने कहा कि पुस्तक मेले को सामाजिक सहभागिता का बड़ा मंच बनाने की दिशा में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा संस्थाओं सरकारी एवं गैर-सरकारी से सहयोग और सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया जायेगा. इस बार स्थानीय कलाकारों को अधिक अवसर दिये जायेंगे, जिससे क्षेत्रीय कला, संस्कृति और रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके. उन्होंने कहा कि इस बार बाल संसद, महिला संसद और बुजुर्ग संसद के जरिए चर्चा आकर्षण होगा. 10 दिनों तक चलने वाला यह पुस्तक मेला देवघर को एक बार फिर साहित्यिक चेतना और सांस्कृतिक संवाद का केंद्र बनायेगा. कार्यक्रमों के संचालन और समन्वय में सलाम भारत संस्था की ओर से अजित केसरी और नीतू अग्रवाल की विशेष भूमिका रहेगी. बैठक में हनुमान कथावाचक प्रदीप कौशिक जी महाराज, निर्मल कुमार, मुकेश प्रसाद सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, मनीष कुमार पाठक, दीपक कुमार, रवि शंकर साह, सागर मिश्रा, डॉ निमाय, राकेश कुमार राय, आरसी सिन्हा, अनिल कुमार झा, शंकर मोहन झा, सुमन कुमार बाजपेयी, वीरेंद्र सिंह, एसडी मिश्रा, विनिता मिश्रा, रूपाश्री, विजया सिंह, ममता किरण, नवीन शर्मा, प्रदीप सिंह देव, डॉ नीतू, रवि केशरी, संपा घोष सहित कई सदस्य शामिल थे. हाइलाइट्स इस वर्ष वंदे मातरम और वंदे भारत की भावना को समर्पित होगा मेला बाल संसद, महिला संसद और बुजुर्ग संसद भी बैठेगी, होगी चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
