झारखंड @25 : अबुआ आवास के लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

राज्य स्थापना दिवस पर मिला बड़ा तोहफा

By BALRAM | November 12, 2025 8:10 PM

मधुपुर. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के तहत मधुपुर प्रखंड की गड़िया व गोनैया पंचायत में अबुआ आवास योजना के दर्जनो लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार दास व संबंधित पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना चलाया जा रहा है. जिससे हर परिवार को सम्मानजनक आवास की सुविधा मिल सके. उन्होंने लाभुकों को नवगृह प्रवेश की शुभकामना दिया. साथ ही सभी से अपने घरों की स्वच्छता व सुंदर बनाये रखने की अपील किया. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे झारखंड स्थापना दिवस पर मिला सबसे बड़ा तोहफा बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है