आरएल सर्राफ हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर नहीं बदले गये को-ऑडिनेटर
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्धारित दिशा-निर्देश के विपरीत आरएल सर्राफ हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर निदेशक द्वारा आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के शिक्षक अरूण कुमार झा को समन्वयक नियुक्त कर दिया गया है. केंद्र निदेशक ने अनुमोदन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर से भी पत्राचार किया, लेकिन इसकी कोई सूचना झारखंड अधिविद्य […]
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्धारित दिशा-निर्देश के विपरीत आरएल सर्राफ हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर निदेशक द्वारा आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के शिक्षक अरूण कुमार झा को समन्वयक नियुक्त कर दिया गया है. केंद्र निदेशक ने अनुमोदन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर से भी पत्राचार किया, लेकिन इसकी कोई सूचना झारखंड अधिविद्य परिषद को नहीं दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पूरे मामले पर केंद्र निदेशक से स्पष्टीकरण पूछा गया.
निर्धारित वक्त बीतने के बाद भी कोई जवाब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को नहीं मिला. औपचारिकता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पुन: स्पष्टीकरण पूछा गया, लेकिन अबतक कोई जवाब केंद्र निदेशक द्वारा नहीं दिया गया. मामला सार्वजनिक होने के बाद अब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा झारखंड अधिविद्य परिषद को रिपोर्ट करने की बात कही जा रही है. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 12.04.2017 से आरंभ हो गया है.
मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में है. शनिवार को झारखंड अधिविद्य परिषद दुमका के ओएसडी ने आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं आरमित्रा प्लस टू स्कूल मूल्यांकन केंद्र का जायजा भी लिया. लेकिन, उन्हें भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी. दूसरे स्कूल के शिक्षक को मूल्यांकन केंद्र पर समन्वयक बनाया जाना, अबतक समन्वयक नहीं बदला जाना, झारखंड अधिविद्य परिषद को इसकी सूचना नहीं देना, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब के इंतजार में बैठना संवादहीनता के साथ-साथ कई गंभीर सवाल खड़ा करता है.
