दुष्कर्म का आरोपित कोर्ट में पेश
देवघर: गैंगरेप, एससी-एसटी एक्ट तथा थाना घेराव के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपित मुखिया पति निवास मंडल को पालोजोरी थाना की पुलिस ने एडीजे-1 के कोर्ट में पेश कराया. पेशी के पश्चात एडीजे-1 कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित मुखिया पति निवास मंडल को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. ... पुलिस ने […]
देवघर: गैंगरेप, एससी-एसटी एक्ट तथा थाना घेराव के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपित मुखिया पति निवास मंडल को पालोजोरी थाना की पुलिस ने एडीजे-1 के कोर्ट में पेश कराया. पेशी के पश्चात एडीजे-1 कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित मुखिया पति निवास मंडल को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
पुलिस ने निवास को बसहा गांव के पास एक लाइन होटल से गिरफ्तार किया था. पालोजोरी थाना कांड संख्या 28/17, 30/17 व 31/17 का आरोपी निवास मंडल कचुवासोली पंचायत की मुखिया का पति है. जानकारी के अनुसार, निवास मंडल के खिलाफ कांड संख्या 28/17 में अपने कई सहयोगियों के साथ पालोजोरी थाना के सामने जाम लगाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
वहीं डुमरकोला गांव के ही रासबिहारी पहाड़िया ने मुखिया पति निवास मंडल व अन्य 10 लोगों के खिलाफ तंग तबाह, मारपीट, गाली गलौज करने व डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 30/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा कांड संख्या 31/17 के तहत गैंग रेप की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
