दुर्घटना के आठवें दिन डॉ अरविंद के पिता की भी मौत
देवघर : सड़क दुर्घटना में मृत डॉ अरविंद कुमार की मौत के आठवें दिन अब उनके पिता रामयतन सिन्हा (80) की भी मौत शुक्रवार शाम में हो गयी. सदर अस्पताल में करीब 7:40 बजे उनकी मौत हुई है. करीब एक घंटे पूर्व परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल के ही आइसीयू में लाकर भरती कराया गया […]
देवघर : सड़क दुर्घटना में मृत डॉ अरविंद कुमार की मौत के आठवें दिन अब उनके पिता रामयतन सिन्हा (80) की भी मौत शुक्रवार शाम में हो गयी. सदर अस्पताल में करीब 7:40 बजे उनकी मौत हुई है. करीब एक घंटे पूर्व परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल के ही आइसीयू में लाकर भरती कराया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन समेत उनके कई संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे. इस क्रम में डॉ डी तिवारी सहित कई अन्य डॉक्टर भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढ़ाढ़स दिया. अब शनिवार सुबह में डॉ अरविंद के पिता स्व सिन्हा के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इसके बाद अंत्येष्टि होगी.
जानकारी हो कि 10 फरवरी को डॉ अरविंद पिता व चालक के साथ निजी कार से अपने किसी संबंधी की शादी में शरीक होने बिहार अंतर्गत जहानाबाद के लिये निकले थे. उसी दौरान गिरिडीह जिले के बैंगाबाद बाजार में उनकी कार में सामने से आ रही हजारीबाग के सेल्स टैक्स अधिकारी की क्रेटा कार ने धक्का मार दिया था.
