वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 16 फरवरी से
देवघर. झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 16 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ आरंभ होगी. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे तक वार्षिक माध्यमिक एवं द्वितीय पाली में दिन के 2 बजे से […]
देवघर. झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 16 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ आरंभ होगी. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे तक वार्षिक माध्यमिक एवं द्वितीय पाली में दिन के 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन संगीत विषय की परीक्षा होगी. 17 फरवरी को हिंदी-ए और हिंदी-बी, 18 फरवरी को वाणिज्य व गृह विज्ञान, 20 फरवरी को गणित, 21 फरवरी को उर्दू, बंगला व उड़िया, 22 फरवरी को विज्ञान, 23 फरवरी को अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली व उरांव, 25 फरवरी को अंगरेजी, 27 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया एवं एक मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन साइंस एवं ऑटर्स स्ट्रीम में जियोलॉजी एवं म्यूजिक विषय की परीक्षा होगी.
