एक पद के लिए सात-आठ उम्मीदवार की संभावना

देवघर :सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नॉमिनेशन की तिथि 14 सितंबर निर्धारित किया गया है. प्रत्येक कॉलेजों में छह-छह पद निर्धारित है. इसमें काॅलेज अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष का एक पद, सचिव का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 8:30 AM
देवघर :सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नॉमिनेशन की तिथि 14 सितंबर निर्धारित किया गया है. प्रत्येक कॉलेजों में छह-छह पद निर्धारित है. इसमें काॅलेज अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष का एक पद, सचिव का एक पद, संयुक्त सचिव का एक पद, उप सचिव का एक पद एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का एक पद शामिल है.

विभिन्न संगठनों के समर्थित प्रत्याशियों के अलावा एकल स्तर पर छात्र-छात्राओं ने भी चुनाव में भाग्य आजमाने का मन बनाया है. इस बार चुनाव में हर कॉलेज में एक सीट पर औसतन छह से आठ उम्मीदवारों का खड़ा होने का अनुमान है. देवघर के विभिन्न कॉलेजों में इसको लेकर बैठके भी हो रही है.

सूत्रों की माने तो कॉलेज के कुछ प्राध्यापकों से लेकर प्राइवेट कोचिंग सेंटर के संचालकों द्वारा भी छात्र उम्मीदवारों को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया जा रहा है. अप्रत्यक्ष समर्थन से कई छात्रों ने अपने दमखम पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. नॉमिनेशन के दिन स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इसके अलावा चुनाव में जीत सुनिश्चि करने के लिए छात्रों द्वारा छोटे-छोटे स्तरों पर कैंपेन अनवरत जारी है.