रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल : योगेंद्र साव

हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में सरकार बेनकाब कॉरपोरेट के हित में काम करने वाली है यह सरकार देवघर : सूबे की रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. राज्य के हर क्षेत्र में गरीबाें की जमीन लूटी जा रही है. सरकार गरीबों के हित को दांव में लगाकर कॉरपोरेट को जमीन दे रही है. इससे गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:31 AM
हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में सरकार बेनकाब
कॉरपोरेट के हित में काम करने वाली है यह सरकार
देवघर : सूबे की रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. राज्य के हर क्षेत्र में गरीबाें की जमीन लूटी जा रही है. सरकार गरीबों के हित को दांव में लगाकर कॉरपोरेट को जमीन दे रही है. इससे गरीब जमीन विहीन हो रहे हैं. यह बात बड़कागांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने कही. श्री साव रविवार को बाबा मंदिर पहुंचे थे. पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है. हाॅर्स ट्रेडिंग के मामले में ही सरकार बेनकाब हो गयी है.
जांच में सब सामने आ जायेगा. सरकार के पास अपनी कोई योजना नहीं है. सब योजना कांग्रेस के द्वारा बनायी गयी है. उसी योजना पर अगर काम किया जाये तो राज्य का विकास संभव होगा. सरकार सिर्फ खरीद-फरोख्त करने में जुटी है. सभी जानते हैं कि खरीद-फरोख्त के बल पर ही सरकार चल रही है. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित कई स्थानीय कांग्रेसी नेता मौजूद थे.