स्कॉर्पियो से कुचलकर बालक की मौत

देवघर: कुंडा थानांतर्गत तपोवन के समीप तेज गति से जा रही एक स्कॉर्पियो से कुचल कर किसनीडीह निवासी संजय यादव के पुत्र नितेश कुमार (11) की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर ही वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो सशस्त्र बलों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 9:13 AM
देवघर: कुंडा थानांतर्गत तपोवन के समीप तेज गति से जा रही एक स्कॉर्पियो से कुचल कर किसनीडीह निवासी संजय यादव के पुत्र नितेश कुमार (11) की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर ही वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और उक्त स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया.

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो (जेएच 15 डी 2292) से कुचल कर नितेश गंभीर रुप से घायल हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे मेधा सेवासदन पहुंचाया गया, जहां कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.