दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अनन्या एक्सप्रेस

मधुपुर. मुख्य रेलखंड के मदनकट्टा-विद्यासागर के बीच पोल संख्या 276/11 के पास अजमेर-सियालदह अनन्या एक्सप्रेस का इंजन गुजरने के दौरान जोरदार आवाज आयी. आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. कुछ दूर जाने के बाद ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी व विद्यासागर जाते जाते इंजन बंद हो गया.... जांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:56 AM

मधुपुर. मुख्य रेलखंड के मदनकट्टा-विद्यासागर के बीच पोल संख्या 276/11 के पास अजमेर-सियालदह अनन्या एक्सप्रेस का इंजन गुजरने के दौरान जोरदार आवाज आयी. आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. कुछ दूर जाने के बाद ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी व विद्यासागर जाते जाते इंजन बंद हो गया.

जांच में पाया गया कि इंजन के चक्का पर लोहा या किसी ठोस पदार्थ से टकराने के निशान पाये गये. बताया जाता है कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. विद्यासागर स्टेशन पर ट्रेन 6.10 बजे से 8.15 बजे तक खड़ी रही. घटना के बाद आरपीएफ मधुपुर व एसआइबी की एक टीम घटनास्थल गयी. विद्यासागर स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं है. दूसरा इंजन जोड़े जाने के बाद दुबारा ट्रेन सियालदह के लिए खुली.