बिलासी टाउन में बकाया पैसा मांगने पर चलायी गोली

देवघर: सोमवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे बकाया पैसे मांगने पर शहर के बिलासी टाउन के मछली कोठी के समीप कुंदन कुमार झा नामक दुकानदार को गोली मार दी गयी. गोली चलाने वाले युवक का नाम राजीव चरण मिश्रा उर्फ राजू बताया जाता है, जो बिलासी टाउन मुहल्ले का ही रहने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 8:09 AM
देवघर: सोमवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे बकाया पैसे मांगने पर शहर के बिलासी टाउन के मछली कोठी के समीप कुंदन कुमार झा नामक दुकानदार को गोली मार दी गयी. गोली चलाने वाले युवक का नाम राजीव चरण मिश्रा उर्फ राजू बताया जाता है, जो बिलासी टाउन मुहल्ले का ही रहने वाला है. गोली देसी पिस्टल से चलायी गयी जो कुंदन की जांघ के आर-पार हो गयी.
भाई की दुकान में हाथ बंटाता है कुंदन : पुलिस के अनुसार, आरोपित युवक देर रात मछली कोठी के समीप जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले कुंदन के भाई की दुकान पर कोई सामान लेने आया था. कुंदन मंदिर में काम करने के अलावा भाई की दुकान में भी हाथ बंटाता है. उसने सामान देने से पहले बकाये रुपये की मांग की. इसी बात पर आरोपित युवक भड़क गया और उसने तैश में आकर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये.
लोगों ने आरोपित युवक को घटना स्थल के पास ही दबोच लिया. घटना की सूचना पर नगर थाना प्रभारी एसके महतो दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने आरोपित युवक राजीव को गिरफ्तार कर घायल कुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया. घटना स्थल पर गिरे नाइन एमएम का खोखा भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
आराेपित राजू एक मामले में रहा है वांछित : पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक पहले भी एक मामले में वांछित रह चुका है. लोगों के अनुसार, राजू बिगड़ैल स्वभाव का है और अक्सर गाली-गलौज करता रहता है. राजू का पैर किसी दुर्घटना में पूरी तरह जख्मी हाे गया था. इधर डॉक्टर ने कुंदन की हालत खतरे से बाहर बतायी है. खबर लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. धर-पकड़ के क्रम में राजू को भी चोट लगी थी. पुलिस ने उसका भी सदर अस्पताल में इलाज कराया.