मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए रिजर्व रहेगा प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ होगी. केंद्रों पर किसी भी विषय में प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका की कमी पड़ने पर आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी विषयों का प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं को रिजर्व रखा जायेगा. रिजर्व पैकेट मुद्रक द्वारा भेजा जायेगा.... […]
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ होगी. केंद्रों पर किसी भी विषय में प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका की कमी पड़ने पर आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी विषयों का प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं को रिजर्व रखा जायेगा. रिजर्व पैकेट मुद्रक द्वारा भेजा जायेगा.
विशेष परिस्थिति में केंद्राधीक्षकों के द्वारा लिखित रूप से सूचित करने पर उनकी मांग से संतुष्ट होने के बाद ही सुरक्षित पैकेट खोल कर प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका दी जायेगी. परंतु परीक्षा समाप्ति के बाद उपयोग नहीं किये गये प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका को सील कर पैकेट झारखंड अधिविद्य परिषद को लौटा दिया जायेगा.
प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के पैकेट में प्रत्येक विषयवार संख्या सहित विवरण अंकित रहेगा. प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका अथवा प्रश्न पत्र को परीक्षा की तिथि को खोलने, वितरण करने व परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर बज्रगृह में जमा कराने संबंधी निर्देशों का अनुपालन केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे.
