खादी ग्रामोद्योग में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

देवघर : खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की अोर से आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में डीएवी स्कूल के आयुष कुमार व सीनियर वर्ग में श्याम सुंदर शिक्षा सदन के अमित प्रियदर्शी को प्रथम स्थान मिला. ... जबकि जूनियर वर्ग में वीएम स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 9:15 AM
देवघर : खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की अोर से आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में डीएवी स्कूल के आयुष कुमार व सीनियर वर्ग में श्याम सुंदर शिक्षा सदन के अमित प्रियदर्शी को प्रथम स्थान मिला.

जबकि जूनियर वर्ग में वीएम स्कूल के भोला कुमार को द्वितीय व रेड रोज स्कूल की अनुष्का यादव को तृतीय स्थान मिला. वहीं सीनियर वर्ग में डीएवी के अंकित कुमार को द्वितीय तथा अमरेश देव को तृतीय स्थान मिला. सभी विजेताअों को पांच फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. पिनाकी चक्रवर्ती व रजत मुखर्जी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शामिल थे. जबकि प्रभाकर कापरी उद‍्घोषक की भूमिका निभा रहे थे.

इससे पूर्व मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर आयोग की सदस्या संगीता कुमारी ने झंडोतोलन किया. मौके पर संतोल परगना के ग्रामोद्योग के सचिव भीम राय समेत आयोग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.