नववर्ष पर बैंक ने 100 गरीबों के बीच बांटा कंबल

देवघर : नये साल के पहले दिन एसबीआई की लक्षमीपुर शाखा की अोर से बिलासी व आसपास के गरीब तबके के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कंबल वितरण किया गया है. ... इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय (आरबीअो) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:58 AM

देवघर : नये साल के पहले दिन एसबीआई की लक्षमीपुर शाखा की अोर से बिलासी व आसपास के गरीब तबके के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कंबल वितरण किया गया है.

इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय (आरबीअो) के रीजनल मैनेजर अमित कुमार, वरीय प्रबंधक चंद्रशेखर साह व लक्ष्मीपुर शाखा के प्रबंधक अमित कुमार ने बारी-बारी से लगभग 40 से अधिक रिक्सा चालकों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किया. मौके पर एकाउंटेंट प्रभात किशोर, कैशियर सचिन भारद्वाज व शुभम कौशिक, मैसेंजर विजय जेजवाड़े समेत कई अन्य कर्मी मौजूद थे.