बूथों में पहुंची पोलिंग पार्टी, मतदान की तैयारी में जुटे

चितरा : थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी पहुंचे व मतदान कार्य के लिए तैयारी में जुट गये हैं. चितरा के बूथ संख्या 279, 283 व 281 सहित अन्य बूथों में मतदान कर्मी मतदान कार्य के लिए अपने अपने दायित्व निर्वहन में जुटे थे. ... पोलिंग पार्टी प्रमोद कुमार झा, मो0 तैयब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:29 AM

चितरा : थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी पहुंचे व मतदान कार्य के लिए तैयारी में जुट गये हैं. चितरा के बूथ संख्या 279, 283 व 281 सहित अन्य बूथों में मतदान कर्मी मतदान कार्य के लिए अपने अपने दायित्व निर्वहन में जुटे थे.

पोलिंग पार्टी प्रमोद कुमार झा, मो0 तैयब अंसारी, अभिमन्यु राय, साहेबउद्दीन अंसारी, कुमार अमरेन्द्र सिंह, बी के जजवाड़े, काजल कुमार राय, अनिल रवानी, मो0 एम डी कमाल अली, मो0 जमशेद अंसारी, रामलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.