???? ?? ????? ?? ????? ????

बाइक के धक्के से अधेड़ घायलफोटो आशीष फोल्डर मेंदेवघर. बंपास टाउन पुल के समीप बाइक के धक्के से एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद उसे घायल तड़पता छोड़ उक्त बाइक सवार फरार हो गया. समाजसेवी अनिरुद्ध आजाद व अरविंद शर्मा के मदद से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:45 PM

बाइक के धक्के से अधेड़ घायलफोटो आशीष फोल्डर मेंदेवघर. बंपास टाउन पुल के समीप बाइक के धक्के से एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद उसे घायल तड़पता छोड़ उक्त बाइक सवार फरार हो गया. समाजसेवी अनिरुद्ध आजाद व अरविंद शर्मा के मदद से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल के प्राथमिक उपचार के बाद पांव टूट जाने की बात कही. स्थानीय समाजसेवी धनंजय उर्फ टुन्नू खवाड़े, बॉबी जजवाड़े व प्रहलाद की मदद से उसका इलाज कराया गया. इसके बाद जानकारी लेकर घायल के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी. टुन्नू ने बताया कि घायल का नाम देवाशीष सोरेन है, जो दुमका जिलांतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा विराजपुर गांव का रहने वाला है. अस्पताल के डॉक्टर ने देवाशीष के इलाज के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भी भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.