????????? ??? ?????? ?????? ?? ????? ???????

रिखियापीठ में विदेशी भक्तों ने मनायी दीपावलीरिखियापीठ. स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में देश-विदेश के भक्तों ने दीपावली मनायी. संध्या में स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में रिखिया की कन्याओं ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की व हवन किया गया. देश-विदेश भक्तों के पूरे रिखियापीठ को दीपों से सजाया. स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि व उनकी तस्वीरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:22 PM

रिखियापीठ में विदेशी भक्तों ने मनायी दीपावलीरिखियापीठ. स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ में देश-विदेश के भक्तों ने दीपावली मनायी. संध्या में स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में रिखिया की कन्याओं ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की व हवन किया गया. देश-विदेश भक्तों के पूरे रिखियापीठ को दीपों से सजाया. स्वामी सत्यानंदजी की महासमाधि व उनकी तस्वीरों को भी सुंदर दीपों से सजाया गया था. स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. रिखियापीठ में दीपावली की परंपरा परमहंस स्वामी सत्यानंदजी द्वारा शुरू की गयी थी. इस अवसर पर कन्या-बटुकों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.