पति ने घर से निकाला, तो बच्चों संग भूखी-प्यासी पहुंची बाबा दरबार

देवघर: पटना के बहादुरपुर निवासी रेंपू देवी अपने घर की समृद्धि व पति को सद‍्बुद्धि देने की कामना लेकर रविवार की सुबह बाबा मंदिर पहुंची. उन्होंने बताया कि उसके पति विजेंद्र पासवान किसी निजी कंपनी में गार्ड का काम करते हैं. पति ने 14 वर्ष की बेटी पूजा कुमारी व ढ़ाई वर्ष के बेटे मोंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 9:07 AM
देवघर: पटना के बहादुरपुर निवासी रेंपू देवी अपने घर की समृद्धि व पति को सद‍्बुद्धि देने की कामना लेकर रविवार की सुबह बाबा मंदिर पहुंची. उन्होंने बताया कि उसके पति विजेंद्र पासवान किसी निजी कंपनी में गार्ड का काम करते हैं. पति ने 14 वर्ष की बेटी पूजा कुमारी व ढ़ाई वर्ष के बेटे मोंटी कुमार के साथ घर से निकाल दिया है़.

रेंपू की माने तो पति द्वारा घर में बराबर झगड़ा कर स्वयं काम कर बच्चे की परवरिश के नाम पर घर से निकाल दिया जाता है़ कई बार बहादुरपुर थाने में इसकी शिकायत भी की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुअा है़ अब मेरे व बच्चे का बाबा बैद्यनाथ ही सहारा है़ं इनके दरबार में बच्चे व अपने पति की सद‍्बुद्धि की कामना करने आयी हूं.

उन्होंने बताया कि बच्चे के साथ वह दो दिनों से भूखी-प्यासी है़ उसके पास पैसे भी नहीं हैं तथा पटना से बिना टिकट के टीटी बाबू के सहारे जसीडीह तक पहुंची़ उसके पश्चात टेंपू वाले ने इनका दुखड़ा सुन कर इसे मंदिर तक बिना किराये के पहुंचा दिया.