पुलिस-पब्लिक में तालमेल की पहल
देवघर: एसपी ए विजयालक्ष्मी ने नगर थाने से अपनी जनता दरबार की शुरुआत की. सोमवार को यहां नगर अंचल के तीनों थाने नगर, महिला समेत कुंडा थाना क्षेत्र के पिछले दो महीने के दौरान एसपी द्वारा दिये जांच की समीक्षा की गयी. इस दौरान आवेदनकर्ता व पुलिस अधिकारी को आमने-सामने कर जानकारी ली गयी कि […]
देवघर: एसपी ए विजयालक्ष्मी ने नगर थाने से अपनी जनता दरबार की शुरुआत की. सोमवार को यहां नगर अंचल के तीनों थाने नगर, महिला समेत कुंडा थाना क्षेत्र के पिछले दो महीने के दौरान एसपी द्वारा दिये जांच की समीक्षा की गयी. इस दौरान आवेदनकर्ता व पुलिस अधिकारी को आमने-सामने कर जानकारी ली गयी कि जांचकर्ता के आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई. अगर कार्रवाई हुई तो उससे आवेदनकर्ता संतुष्ट हैं या नहीं. अगर जांच लंबित है तो क्यों, पदाधिकारी की तरफ से लापरवाही होने पर ऑन द स्पॉट मामलों में कार्रवाई व तुरंत निबटारे के लिए यह कदम एसपी ने उठाया है.
इस दौरान एसपी ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में उनके द्वारा देवघर अंचल के थानों में कुल 151 लोगों से प्राप्त आवेदन संलग्न कर जांच के निर्देश दिये गये थे. उन मामलों में क्या कार्रवाई हुई थी, उसकी समीक्षा की गयी. इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा नये आवेदन भी दिये गये. एसपी ने बताया कि अधिकांश जमीन, दहेज अधिनियम, मारपीट व गाली-गलौज के मामले आये थे. अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द इन मामलों को निबटाया जाये. उन्होंने कहा कि प्रतिमाह अंचल स्तर पर यह जनता दरबार लगाया जायेगा, ताकि कोई मामला पेंडिंग नहीं रहे. वहीं जान-बूझ कर पुलिस द्वारा कोई मामला पेंडिंग नहीं बनाया जाये. इस कार्यक्रम से जहां पुलिस-जनता के बीच तालमेल बनेगा. वहीं पुलिस के प्रति समाज में एक नयी छवि भी बनेगी.
एक मामले में नगर थाना प्रभारी से कारणपृच्छा, कई मामलों में अधिकारियों को चेतावनी : नगर थाने के एक मामले में थाना प्रभारी से कारणपृच्छा हुई. वहीं कई मामलों में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये गये. जमीन के एक मामले में एसपी ने स्पष्ट तौर पर पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि बिना दंडाधिकारी के ताला नहीं खोलवाना है.
90 लाख का गबन मामले की हुई चर्चा : विभिन्न लोगों से कर्जस्वरुप 90 लाख लेकर रहस्यमय फरार हुए व्यवसायी के रिश्तेदार ने केस से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी तो उसपी ने कहा बिना साक्ष्य के पुलिस किसी को दोष मुक्त नहीं करा सकती. जसीडीह के एक कांड पर एसपी ने एसडीपीओ को कहा क्यों नहीं जेल भेजा जा रहा है आरोपित को.
रखू पंडित के घर की मरम्मत पुलिस की सुरक्षा में होगी : झारखंडी के रखू पंडित द्वारा मामला उठाते ही एसपी ने कुंडा थाना प्रभारी से पूछा कि घर तोड़ दिया तो परिजन कहां रहेंगे आसमान के नीचे. एसपी ने उसके घर की मरम्मति के लिये सुरक्षा देने का निर्देश दिया. कुंडा के एक व्यक्ति ने भेंस खोने का मामला उठाया तो एसपी ने चौकीदार से पता कराने का आश्वासन दिया.
छेड़खानी में काउंसेलिंग क्यों : महिला थाने में लगातार एक महिला द्वारा कई बार दी गयी छेड़खानी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में एसपी द्वारा पूछताछ की गयी तो नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि संभवत: काउंसेलिंग जारी है. एसपी ने इस मामले में पदाधिकारी की क्लास लगाते हुए कहा कि छेड़खानी व रेप में काउंसेलिंग नहीं होना है. सीधे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये.
शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश : कुंडा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पड़ोसी द्वारा शराब बेचने की शिकायत कई बार थाने में देने की बात कही तो एसपी ने थाना प्रभारी को बुला कर तुरंत आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. इस पर थाना प्रभारी व जांच पदाधिकारी ने कहा इसके पीछे भी जमीन विववाद जुड़ा है. इस पर एसपी ने कहा नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में जमीन की समस्याएं सर्वाधिक है. ऐसे में पीटिशन दो-तीन महीने लंबित रहने पर दूसरा आरोप लगने लगता है.
विभागीय समस्या उठाने पर एसआइ को लगी डांट : नगर थाने के एक एसआइ ने जनता दरबार में विभागीय समस्या उठाया तो एसपी ने उन्हें जम कर डांट लगायी. फिर अनुशासन का पाठ पढ़ाते कहा क्या इन मामलों में पहले कभी सीनियर पदाधिकारी के पास गये. फिर उक्त एसआइ से कहा गया कि इन मामलों में बातचीत ऑफिस में होना चाहिये. इसके बाद एसपी ने उनसे वर्दी पर भी एतराज जाहिर की.
