Deoghar News : नववर्ष से पहले बाबा मंदिर में भीड़, 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

पौष मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर शनिवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की.

By RAJIV RANJAN | December 27, 2025 7:14 PM

संवाददाता, देवघर : पौष मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर शनिवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त देवघर पहुंचे. शनिवार की अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में हर-हर महादेव, जय शिव और बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा. शनिवार सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही परंपरा के अनुसार कांचा जल अर्पित किया गया. इसके बाद विधिवत सरकारी पूजा हुई और फिर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिये गये. दिन भर मंदिर के बाहर और गर्भगृह तक लंबी कतारें लगी रहीं. भक्तों ने पूजा के बाद आरती की. वहीं मंदिर परिसर में कई श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है