युवा वोटर ने दूसरी बार दिया वोट
फोटो अजय में युवा वोटर. देवघर. नगर निगम चुनाव में आम वोटरों की तरह युवा वोटरों ने जम कर उत्साह दिखाया. बॉजला कॉलेज में पार्ट थ्री की छात्रा आशी ने व पिछले साल गे्रजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाली शालिनी ने भी सिंचाई कॉलोनी स्थित आदर्श बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया […]
फोटो अजय में युवा वोटर. देवघर. नगर निगम चुनाव में आम वोटरों की तरह युवा वोटरों ने जम कर उत्साह दिखाया. बॉजला कॉलेज में पार्ट थ्री की छात्रा आशी ने व पिछले साल गे्रजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाली शालिनी ने भी सिंचाई कॉलोनी स्थित आदर्श बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2014 में पहली बार उन दोनों ने वोट दिया था. इसके बाद निगम चुनाव में दूसरी बार वोट डाली हैं. इससे वे काफी उत्साहित हैं. आम लोगों से भी उन्होंने वोट डालने की अपील की. ………………………फोटो सुभाष में डॉक्टर दंपति. चिकित्सक दंपत्ति ने किया वोट देवघर. उर्दु मकतब विद्यालय में बने बूथ में डॉक्टर दंपति ने भी मंगलवार को वोट डाले. शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल बरनवाल व महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू बैंकर ने भी वोट डाले. उनके साथ महिला चिकित्सक की बहन अभियंता मंजू बैंकर भी वोट डालने में साथ मौजूद थी.
